निसर्ग तूफान को लेकर MP में अलर्ट जारी, इन जिलों में भारी आंधीबारिश की आशंका

इंदौर। कोविङ-19 महामारी से जूझ रही इंदौर पर अब चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मंडराने लगा है. पूर्वी अरब सागर से उठा ये डीप डिप्रेशन चक्रवाती तूफान बुधवार को महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों होते हुए इंदौर संभाग में प्रवेश करेगा, जिसकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. तूफान के मद्देनजर मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि निसर्ग का खतरा मध्य प्रदेश पर मंडरा रहा है. ऐसे में आप सब जागरूक और सतर्क रहें. अपना और अपनों का हरसंभव ध्यान रखें. सभी सुरक्षित रहें ईश्वर से यही प्रार्थना है। मौसम केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार शर्मा के मुताबिक, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से होते हुए निसर्ग तूफान मध्य प्रदेश में पहुंचेगा. इस तूफान का असर 5 जून तक रहेगा. उन्होंने कहा कि 3, 4 और 5 जून को इंदौर, उज्जैन संभाग के 15 जिलों के अलावा भोपाल में भी भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावनाएं हैं. ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वे पेड़ों के नीचे खड़े न हो और अपने जानवरों को भी सुरक्षित स्थानों पर रखे जिससे किसी तरह के जानमाल का नुकसान न हो सके।