मौतों का आंकड़ा 182 तक पहुंच चुका  कोरोना : इंदौर में मिले 44 नए पॉजिटिव

 



भोपाल, संवाददाता। प्रदेश के इंदौर शहर में एक बार फिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई। लगातार चार मौतों का रहस्य मौत के आंकड़े जारी करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग कठघरे में है। बीते चार दिनों से लगातार चार-चार मौतों की पुष्टि की जा रही है। यह जानकारी भी अब नहीं दी जा रही है कि इनकी मौत कब हुई थी। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 1687 सैंपलों की जांच हुई जिसमें से 44 पॉजिटिव मरीज मिले। यानी संक्रमण दर 2.6 फीसद रही। इसके अलावा 4 मौत की पुष्टि के साथ मौतों का आंकड़ा 182 तक पहुंच चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4134 पहुंच चुकी है, जबकि एक्टिव केस 904 हैं। इनमें से रुके हुए 1631 सैंपल निगेटिव मिले हैं जबकि 12 रिपीट सैंपल हैं। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को एक भी सैंपल रिजेक्ट नहीं हुआ, जबकि सोमवार तक बड़ी संख्या में सैंपल रिजेक्ट होने की बात सामने आ रही थी। उधर भोपाल में कानून व्यवस्था कायम रखने भिंड से आए एसएएफ के सात जवानों की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। यह अशोका गार्डन क्षेत्र में अप्सरा टॉकिज के पास स्थित गेस्ट हाउस में रुके हुए थे। इसके अलावा राजधानी के पॉश इलाके अहमदाबाद पैलेस में रहने वाले तीन लोग भी संक्रमित हो गए हैं। पंचशील नगर में फिर से छह पॉजिटिव मिले हैं। इन्हें श्रमोदय विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था। बंगरसिया के कवर्ड कैपस में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।