हैदराबाद में स्विगी से ऑर्डर किए हलवे में निकला कीड़ा, शख्स ने शेयर की तस्वीरें

 


हैदराबाद में एक शख्स ने बताया कि स्विगी ऑनलाइन ऑर्डर किए हलवे में कीड़ा निकला जिसकी तस्वीरें उसने ट्विटर पर शेयर कींशख्स ने लिखा, स्विगी कहता है कि वह सुरक्षा मानकों का बेहतरीन ढंग से पालन करता है...यह आपके सामने है। इस पर स्विगी कहा, आपने जो कुछ झेला, उसके लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। तस्वीरें