भोपाल।जीत की ओर बढ़ते कदम अपने मुकाम की ओर पहुंच रहे हैं। आज फिर चिरायु अस्पताल से 35 व्यक्ति दृढ़ निश्चय और हिम्मती कदम बढ़ाते हुए कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए । इन सभी व्यक्तियों ने अपने सफल इलाज के लिए शासन-प्रशासन और चिरायु अस्पताल को कोटिशः धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। आज चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हुई मती सुल्ताना अंजुम जो स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ता है। उन्होंने शासनशासन शौरनिगराशयानालाबंधनका इटरासेशाभारत्यक्त किया शौरसराताट दिया है। उन्होंने कहा कि चिरायु अस्पताल प्रबंधन में बेहतर ट्रीटमेंट, चिकित्सकों का सहयोग और उच्च स्वास्थ्य सेवाओं से में आज स्वस्थ हुईहूँ, और मैं फिर से अपने कायक्षत्र पर पुन: उपस्थित हाकर जन कल्याण आर मानव सवा क काय करूगा। आज डिस्चाज हुए व्यायाम मधु खिलवानी, कुसुम पचोरी, नसीम बी, फातिमा बानो, अली असगर, अलेफिया अली, फरीदा बानो, सुधांशु गिरी, चित्रांशु गरा, अल्पना श्रीवास, सायमा अला, अख्तर अला, अजरा अला, आनल पवया, सफा खान, सुल्ताना अजुम, शमीम बानो, भारत मोटा, शबाना अंसारी, अमीर आलम, रईस आलम, वैशाली साहू माही साहू , नीतू साहू , काशीबाई साहू, संगीता साहू, मुकेश कुमार साहू, घनश्याम साहू, मुमताज फातिमा, रफत बैग, शमीम आलम, मुर्तुजा अली, रिया वर्मा, नैना वर्मा और अजय देवनाथ शामिल है। चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका ने आज हुए डिस्चार्ज सभी व्यक्तियों को सात दिवस होम कारांटाइन होने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कोरोना को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें दमका ईलाज संभत है। यह कोई घातक बीमारी नही है बस सावधानी कोर्टघातक बीमारी नही है ना मानधाती इसका बेहतर विकल्प है।