सारंगबिहरी जबलपुर। छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायतो में अजीबो गरीब का खेल चल रहा है जिसकी सच्चाई से मोहखेड़ सीईओ से लेकर जिला पंचायत सीईओ भी वाकिफ है। दरअसल कलेक्टर के पत्र अनुसार तबादले सात दिवस इन सचिवो को अपनी मूल पंचायत छोड़ नवीन पदस्थ पंचायत में कामकाज संभालना है, किंतु इन दोनों सचिवो ने कलेक्टर के आदेशो का मजाक मानकर मनमानी कर रहे है। दरअसल यह कारनामे वर्तमान जिला पंचायत सीईओ की उदासीनता कारण चल रहा है। इतनी बड़ी लापरवाही व शिकायतो के मुद्दे आने के बाद भी वह चुपचाप बैठे हुए विगत एक माह मोहखेड़ पंचायत से राधेश्याम पवार को देवगढ़ भेजा गया। वही जमुनियामाल से लालाजी पवार को मोहखेड़ भेजा गया।
सचिव के तबादले के बावजूद स्वयं मूल पंचायत कि डीएससी कर रहा उपयोग