रविवार को कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते राजधानी में जनता कपर्दू रहेगा। वैसे तो शहर में सबकुछ बंद रहेगा, लेकिन हर एक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे। इसलिए कोशिश यही करें कि बेवजह घर से न निकलें। राजधानी में जनता कपर्दू को लेकर लोग सजग रहें।
देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसकी रोकथाम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कयूं की अपील दुनियाभर में करोना वायरस का खतरा बना हुआ है। भारत में भी यह खतरनाक वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। देश में यह वायरस दूसरी स्टेज में पहुंच गया है, वहीं सरकार इसे तीसरी स्टेज पर जाने से रोकने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। गुरुवार शाम को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता से इस वायरस से बचने की अपील की है। उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत को एकजुट करने के लिए आम जनता से जहां उनकी जिंदगी के कुछ हफ्तों का वक्त मांगा, वहीं देश की जनता से 22 मार्च को जनता कयूं का पालन करने का भी कहा। यह है जनता कपर्दू के मायने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 22 मार्च रविवार के दिन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि बेहद जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें। इसे जनता कयूं बताया गया। पीएम मोदी ने इस दौरान साफ भी किया कि यह जनता द्वारा, जनता के लिए है। यह कदम देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे से निपटने और इसे तीसरे चरण में जाने से रोकने के लिए उठाया गया है। आम कफ्यूं से ऐसे है अलग आम तौर पर किसी इलाके में कप! उस वक्त लगाया जाता है जब किन्हीं कारणों से हालात बेकाबू हो जाते हैं। आमतौर पर हिंसा भड़कने के बाद कर्फयू लगाया जाता है। लेकिन जनता कयूं इस बार कोरोना वायरस से निपटने के लिए खुद ब खुद लगाने की अपील की गई है। आम कपर्दू के दौरान बिना पुलिस प्रशासन की अनुमति के घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं, लेकिन जनता कपर्दू में ऐसा कुछ भी नहीं है हालांकि सरकार की यह अपेक्षा है कि तय समय में लोग बेवजह सड़कों पर न घूमें। ताली, थाली बजाने की भी अपील 22 मार्च को लगने वाले जनता कयूं के लिए पीएम मोदी ने आम जनता से अपील की है कि आवश्यक सेवाएं देने वाले जो कर्मचारी खतरे के बीच लगातार काम कर रहे हैं। उन्हें 22 मार्च को जनता कपy के दिन शाम 5 बजे घरों के दरवाजे पर या गैलरी में खड़े होकर ताली या थाली बजाकर सम्मानित किया जाए और उनका हौसला भी बढ़ाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 22 मार्च को जनता कपर्य लगाने का ऐलान किया गया है। इसके मद्देनजर शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात 10 बजे तक कोई भी पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेगी। सूत्रों के मुताबिक, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी सुबह 4 बजे रोक दी जाएंगी। इसके साथ ही उपनगरीय (लोकल) ट्रेन सेवाओं को घटाकर न्यूनतम स्तर पर लाया जाएगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक, जनता कपर्दू के दौरान कुल 2400 यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी। इनमें 1300 मेल एक्सप्रेस गाड़ियां, पैसेंजर ट्रेनें और बड़ी संख्या में उपनगरीय ट्रेनें शामिल हैं। कोरोनावायरस के मद्देनजर, गैर जरूरी यात्रा टालने के लिए रेलवे पहले ही 245 यात्री गाड़ियां रद्द कर चुका है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में ऑन बोर्ड कैटरिंग सर्विस को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से बताया गया कि संक्रमण रोकने के लिए उसके द्वारा संचालित फूड प्लाजा, जन आहार केंद्र और सेल किचन भी बंद करने का फैसला किया गया है।