नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को रोकने के लिए कई बड़े ऐलान किए थे, जिसमें 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को घर से न निकलने की सलाह भी शामिल है। सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है। इस एडवाइजरी पर सवाल उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पूछा कि संसद क्यों चल रही है? डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा सरकार की एडवाइजरी है कि 65 साल से अधिक उम्र के लोग घर में रहें। रविवार को जनता कपर्दू का ऐलान किया गया है। और फिर भी संसद क्यों चल रही है? यह भ्रामक संदेश क्यों? राज्यसभा में करीब 44 फीसदी सांसद और लोकसभा में 22 फीसदी सांसद 65 और उससे अधिक साल के हैं।
पीएम मोदी ने 22 मार्च के लिए की जनता कयूं क अपील, टीएमसी सांसद ने पूछा संसद क्यों नहीं की स्थगित