मुख्य सचिव रेड्डी ने वीडियो कॉनोंस में कलेक्टरों को दिये निर्देश नोवल कोरोना वायरस संक्रमण रोकने स्थानीय परिवेश के अनुरूप करें नवाचार 


प्रशासनिक सवाददाता,भोपाल  मुख्य सचिव एम. गोपाल रेड्डी ने कहा है कि सभी जिला कलेक्टर नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने लिये स्थानीय परिस्थिति और परिवेश के अनुरूप उपाय तथा नवाचार करेंउन्होंने कहा कि इस चुनौती का सामना स्वयं जागरुक रहकर, व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाकर तथा सतत निगरानी रखकर किया जा सकता है। रेड्डी ने कहा कि मैदानी स्तर पर बचाव के उपायों को अपनाने के लिये जनसामान्य को प्रेरित करें। जनसामान्य की परस्पर सहमति से सामाजिक तथा धार्मिक आयोजनों में भीड़ कम रखने के प्रभावी प्रयास करें। मुख्य सचिव रेड्डी आज मंत्रालय में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये प्रदेश में जारी गतिविधियों की मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की निरंतर स्क्रीनिंग की जा रही है।