भोपाल । प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के दौरान बसपा कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतरेगी। मप्र में कांग्रेस की सरकार को बाहर से समर्थन दे रही बसपा उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में दोनों सीटों पर जल्दी ही होने वाले उपचुनाव को लेकर बसपा ने चुनावी सर्वेक्षण भी करा लिया है। दोनों क्षेत्रों में बसपा ने अपने संगठन को सक्रिय कर बैठकों के सिलसिला शुरू किया है।पार्टी को लग रहा है कि यदि पूरी ताकत झोंक दी जाए तो जौरा सीट पर वह अपना प्रत्याशी जिता सकती है। आगर में भी उसकी मौजदगी निर्णायक भूमिका अदा करेगी। नवंबर 2018 में विधानसभा चनाव के दौरान जौरा सीट पर बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मनिराम धाकड़ दूसरे स्थान पर रहे थेअनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आगर सीट पर भी बसपा को निर्णायक वोट मिले थे। इन दोनों सीटों पर बसपा ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल का कहना है कि कार्यकर्ता सम्मेलनों के जरिए क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का फीडबैक लिया गया है। इसके अलावा दोनों सीटों पर जातीय और क्षेत्रीय समीकरण के हिसाब से जिताऊ प्रत्याशी के संबंध में संगठन के स्तर पर रिपोर्ट बुलाई गई है। इसके अलावा एजेंसी के जरिए दोनों क्षेत्रों का व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण भी कराया गया है। ये दोनों रिपोर्ट बसपा सुप्रीमो को भेजी गई हैं, पार्टी की ओर से संभावित प्रत्याशियों के बारे में भी शुरुआती विचार विमर्श किया गया है। 14 महीने पहले हुए जौरा विधानसभा में निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे पूर्व विधायक मनिराम धाकड़ को उपचुनाव में दोबारा मैदान में उतारे जाने के सवाल प्रदेश अध्यक्ष पिप्पल पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं। इस सवाल पर वह कहते हैं कि इसका निर्णय पार्टी सुप्रीमो मायावती ही करेंगीआगर सीट के लिए भी पार्टी यही फार्मला अपना रही है। उल्लेखनीय है कि 14 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जौरा में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा ने चुनावी जीत हासिल की थी। चुनाव में बसपा प्रत्याशी धाकड़ 41 हजार वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे, विधायक शर्मा के असामयिक निधन के कारण उपचुनाव की नौबत आई है। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोहर ऊंटवाल के निधन के कारण आगर सीट खाली हई है।
कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतरेगी बसपा प्रदेश में दो सीटों पर जल्दी ही होने वाले है उपचनाव