जारी किया परीक्षाओं का कैलेंडर साल भर में आठ परीक्षाएं करवाएगा पीईबी

भोपाल । प्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने इस साल होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। बोर्ड का एक बार फिर से नाम बदलने की अटकलों के बीच इस साल आठ परीक्षाएं आयोजित कराने जा रहा है। इनमें प्रवेश और भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। जारी कैलेंडर के अनुसार सिर्फ जुलाई तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। पीईबी का मानना है कि तब तक सरकार बोर्ड का नाम बदलने अथवा बंद करने पर कोई निर्णय ले लेगी। वहीं, इस मामले में तकनीकी शिक्षा मंत्री का कहना है कि कैलेंडर जारी करने का यह मतलब नहीं है कि परीक्षाओं का आयोजन भी बोर्ड करेगा। कांग्रेस ने सरकार में आने के पहले घोषित वचन पत्र में कहा था कि व्यापमं घोटाले से पूरे देश में प्रदेश की बदनामी हुई है। भाजपा सरकार ने भी व्यापमं का नाम बदलकर सिर्फ पीईबी किया है। ऐसे में इसे बंद कर किसी दूसरी एजेंसी से प्रवेश परीक्षाएं कराई जाएंगी। सरकार बनने के करीब एक साल बाद भी इस मामले में स्थिति स्पष्ट नहीं होने की वजह से पीईबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य सरकार से इस मामले में पूछा था कि विभिन्न विभागों से परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए प्रस्ताव मिल रहे हैं।