गांव वालों ने नाराजगी के चलते पुतलों को लटकाया

 बलिया। दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता निर्भया के गुनहगारों की फांसी की तारीख भले ही टल गई हो, मगर तारीख टलने के बाद नाराज निर्भया के पैतृक गांव वालों ने मंगलवार को पंचायत बुलाई। पंचायत में जनता की अदालत ने तय दिन पर ही सभी चारों गुनहगारों के पुतलों को सरेआम बीच चौराहे पर प्रतीकात्मक फांसी दी। फंदे को पेड़ से लटकाकर फांसी देते लाइव तस्वीरें कैमरे में कैद की गईं। यही नहीं, गांववालों ने कहा कि उन्हें फांसी की तारीख टलने से दुख हुआ है। दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता निर्भया के चारों गुनहगारों के पुतलों को सरेआम फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।