देश में कोरोना : अब तक 276 केस, आज ही 24 नए मामले सामने आए महाराष्ट्र के चारशहरलॉकडाउन जबलपुरभी2 दिन के लिए बंद..!

lock down jabalpur के लिए इमेज नतीजे


नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोनावायरस का संक्रमण देश में गंभीर होता जा रहा है। महाराष्ट्र में शनिवार को 11 नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में 63 और देशभर में 276 संक्रमित हैं। इस बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कहा है कि प्रदेश में आईटी कंपनियां अपने ऑफिस बंद करने और वर्क फ्रॉम होम की इजाजत देने को तैयार हैं। आईसीएमआर की नई गाइडलाइन आईसीएमआर के नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जो लोग संक्रमित और ज्यादा जोखिम वालों के सीधे संपर्क में रहे हैं, उन्हें संपर्क में आने के दिन से 5वें और 14वें दिन परीक्षण करवाना चाहिए। राष्ट्रपति का भी टेस्ट होगा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी आज कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। दरअसल, उन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट की मेजबानी की थी, जिसमें कोरोना संदिग्ध सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे। इससे पहले दुष्यंत सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे, जो पॉजिटिव पाई गई हैं। राष्ट्रपति ने अपने सभी नियमित कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। सोनू निगम दुबई से अभी नहीं लौटेंगे गायक सोनू निगम परिवार के साथ दुबई में हैंउन्होंने अभी वहीं रुकने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सोनू और उनकी फैमिली ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने से पहले वे भारत नहीं लौटेंगे, क्योंकि में बचाव के काम में लगे लोगों को और मुश्किल में नहीं डालना चाहते। सोनू का बेटा निवान दुबई में पढ़ता है, जहां सारे स्कूल बंद हैं। हैदराबाद में तेलंगाना आपदा प्रबंधन बल के डायरेक्टर विश्वजीत कमपति सदस्यों को हालात से निपटने के लिए जरूरी निर्देश देते हुए। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले मुसाफिर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार करते हुए। अमेरिका ने भारत की कोशिशों को सराहा अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की है। उन्होंने सार्क देशों में कोरोनावायरस रोकने की भारत की पहल को सराहा है। वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रहने वाले भारतीयों के लिए एडवायजरी जारी की है और उन्हें घरों में ही रहकर जरूरी नियमों का पालन करने को कहा है। अमृतसर में शहीद मदनलाल ढींगराअंतरराज्यीय बस स्टैंड से बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।


जबलपुर में 4 पॉजिटिव मिले


शुक्रवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा 50 मामले सामने आएइनमें 12 संक्रमण केरल में पाए गए हैं। मध्यप्रदेश में भी यह प्रवेश कर गया है। यहां जबलपुर चार मरीज पॉजिटिव मिले हैंइनमें से तीन दुबई और एक जर्मन से लौटा था।


राज्यों के हाल


महाराष्ट्र :- महाराष्ट्र के चार शहरों- मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ को लॉकडाउन कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि जरूरी सेवाओं के लिए काम करने वालों को लोकल टेन और बसो में जाने की अनुमति है। इसके लिए उन्हें अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा। गोवा और महाराष्ट्र के बीच यात्री वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। कोरोनावायरस का फैलाव कम करने के उद्देश्य से सरकारी दफ्तरों को एयर कंडीशनर कम चलाने या पूरी तरह बंद करने को कहा गया है


मध्यप्रदेश:- राज्य में शुक्रवार को पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया। यहां जबलपुर में चार मरीज मिले हैं।इनमें से एक जर्मनी और तीन दुबई से लौटे थे।


राजस्थान :- राज्य में शुक्रवार को आठ केस मिले। इनमें भीलवाड़ा के छह और जयपुर के दो मरीज हैं। भीलवाड़ा में संक्रमित होने वाले छह लोगों में से तीन डॉक्टर और तीन कंपाउंडर हैं।


पंजाब :- मोहाली में ब्रिटेन से लौटे एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया। राज्य में संक्रमितों की संख्या चार हुई।


उत्तराखंड :- देहरादून के मजिस्टेट आशीष कमार श्रीवास्तव ने बताया कि राजपुर की फोर पॉइंट होटल तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है। यहां ठहरी एक महिला संक्रमित पाई गई है।


उत्तरप्रदेश :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और निर्माण कार्य में लगे 20 लाख 37 हजार मजदूरों को 1-1 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया है, बताया किसभी सरकारी और निजी कार्यालयों को एक हफ्ते के लिए बंद कराया गया। शहर में ग्रॉसरी और मेडिकल शॉप को छोड़कर बाकी दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी। कोच्चि मेट्रो 22 मार्च से बंद की जा रही है। केरल हाईकोर्ट ने शराब की ऑनलाइन बिक्री की मांग वाली याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। याचिकाकर्ता का कहना था कि भीड़ कम करने के लिए ऐसा करना बेहतर होगा।


प. बंगाल :- पश्चिम बंगाल में स्कॉटलैंड से महिला में संक्रमण की पष्टि हुई। राज्य में कोरोनावायरस का यह तीसरा मामला है। लोक सेवा आयोग ने 21 मार्च से 5 अप्रैल के बीच सभी लिखित परीक्षाएं रद्द कीं। फायर ऑपरेटर के लिए 23 मार्च को होने वाली शारीरिक परीक्षा भी स्थगित की गई।


कल जनता कपर्दू में सब बंद


calector bhopal के लिए इमेज नतीजे


भोपाल । रविवार को कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते राजधानी में जनता कपयूँ रहेगा। वैसे तो शहर में सबकुछ बंद रहेगा, लेकिन हर एक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे। इसलिए कोशिश यही करें कि बेवजह घर से न निकलें। राजधानी में जनता कप! को लेकर लोग अभी से सजग हैं। इसलिए शहर में शनिवार को हाट बाजार, फल-सब्जी मंडी, किराया स्टोर जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी। लेकिन कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते शहर में 22 मार्च को सबकुछ बंद रहेगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। यह अनाउंसमेंट नगर निगम की गाडियों और पुलिस की डॉयल-100 के माध्यम से कराया जा रहा है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि घबराएं नहीं यह व्यवस्था सिर्फ सुबह 7 से रात 9 बजे तक के लिए है। रेस्टोरेंट्स, बार, कृषि उपज मंडी ,ढाबा,शराब अहाते, पब आगामी आदेश तक बंद रहेगे । कलेक्टर तरुण पिथोडे ने राष्टीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य,जन सुरक्षा, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आगामी आदेश तक कृषि उपज मंडी,रेस्टोरेंट्स, पब,बार,अहाता, और ऐसे सभी खाने की जगह जहां पर लोगों के इकट्ठे होने की संभावना होती हैं, को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। वायरस संक्रमण को देखते हुए लोक सुरक्षा की दृष्टि से इस प्रकार के सभी व्यवसायिक संस्थान जिनमे लोगों के एकत्रित होने की और संक्रमण फैलने की संभावना होती है ।