बसरूर। छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के बसरूर पुलिस थाना के अंतर्गत नागफनी के पास एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने दी। मतकों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक रोड हादसा शायद कार की गति काफी तेज होने की वजह से हुआ है, फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले में ही सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के बनाए गए शहीद स्मारक को विस्फोट से ध्वस्त कर दिया था, इस इमारत को मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की याद में बनाया गया था, घटना सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर के बेनपल्ली गांव की है। जानकारी के मुताबिक, सुकमादंतेवाड़ा बॉर्डर पर कोंडासावली के आगे बेनपल्ली गांव के आसपास जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
छत्तीसगढ़ : नागफनी के पास भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत