आईजीआई पर 15 करोड़ की हेरोइन के साथ एक शख्स गिरफ्तार

नई दिल्ली । इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ सीआईएसएफ ने एक शख्स को धर-दबोचा है। आरोपी की पहचान जस्टिन डू के रूप में हुई है। वह दक्षिण अफ्रीका का रहने वाला है। आरोपी ने बैग में हेरोइन छिपाने के लिए अतिरिक्त जेब बनाई थी और फिर उसे ऊपर से इस तरह से बंद कर दिया था कि पता न चले। सीआईएसएफ के मुताबिक, बुधवार सुबह टर्मिनल-3 पर जस्टिन को संदिग्ध हालत में इधर-उधर घूमते हुए देखा गया। उसके चेहरे से वह काफी घबराया हुआ और बेचैन लग रहा था। जांच में पता चला कि वह अदीस अबाबा से इथोपियन एयरलाइंस की उडान संख्या ईटी-686 से टर्मिनल 3 पर उतरा है। यहां से कोलकाता जाना था। बैग की बैगेज स्कैनर में जांच की गई। स्कैनर में बैग के तले व अंदर प्लास्टिक की थैली में पाउडर नजर आया। बैग को काटकर पाउडर की जांच की गई तो वह हेरोइन निकला। बैग में से कुल 3.4 किलो हेरोइन बरामद हुई है।