सुभाष का इस्तीफा, अब _ मनोज तिवारी की बारी

नई नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। आप की यह लगातार दूसरी प्रचंड जीत है। इस जीत का असर कारारी हार झेलने वाली बीजेपी और कांग्रेस में दिखनी शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी अगले कुछ दिनों में प्रदेश अध्यक्ष की कर्सी से त्यागपत्र दे सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि करारी हार के बाद बीजेपी प्रदेश संगठन में बड़ा फेरदबल करने की तैयारी में है। बीजेपी के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी ने बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं संगठन के अन्य पदाधिकारियों को हटाने की भी तैयारी में है।