मतदान के बीच अरविंद केजरीवाल का बयान तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी आम आदमी पार्टी


 नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में आज सुबह से सभी 70 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। आम लोगों के साथ-साथ अभी तक कई बड़े नेता वोट डाल चुके हैं और नेताओं ने लोगो से बढ़चढ़ कर वोट डालने की अपील कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को परिवार के साथ दिल्ली के सिविल लाइंस में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा, मैं खासकर महिलाओं से अपील करता हूं कि वो वोट करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि आज लोग काम के आधार पर वोट डालेंगे और आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में आएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण सीट कोई है तो वो इस वक्त नई दिल्ली विधानसभा सीट है क्योंकि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस चुनावी मैदान में होंगे। अन्ना हजारे के प्रदर्शनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के बाद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के नाम पर आम आदमी पार्टी का 2012 में किया था।