विशेष संवाददाता,भोपाल। करीब 21 फर्जी मृत्यु और 10 विवाह प्रमाण पत्र बनाकर 49.85 लाख रुपये के गबन मामले में सरपंच और सचिव को बर्खास्त कर दिया गया है। यह मामला बैरसिया तहसील की ग्राम पंचायत कढयाचंवर को छह साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस आशय के आदेश विगत 27 फरवरी को जिला पंचायत सीईओ व एडीएम सतीश कुमार एस ने जारी कर दिए हैं। बता दें कि 18 फरवरी को पंचायत के सरपंच बालाराम गुर्जर को नोटिस देकर सुनवाई के था, लेकिन वे नहीं पहुंचे, क्योंकि वे फरार चल रहे हैं। इसके चलते एकतरफा कार्रवाई की गई है। फर्जी प्रमाण पत्र रुपये का बैरसिया तहसील की ग्राम पंचायत करैंयाचंवर में 21 फर्जी मृत्यु और 10 विवाह प्रमाण पत्र बनाकर 49.85 लाख रुपये का गबन 8 लोगों ने मिलकर किया था। इसमें बलराम गुर्जर व सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने अपने अन्य सहयोगियों की मदद से किया। जांच में सामने आया सचिव बर्खास्त है। है कि जीवित व्यक्ति को मृत बताकर व अविवाहित लड़की को विवाहित बताकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित अन्य योजनाओं से राशि निकालकर उसका गबन किया। इसके लिए बैंक पासबुक के अकाउंट नंबर को भी एडिट किया। लोगों के खाते में सरकारी राशि ट्रांसफर की। इन सभी से गबन की गई राशि की वसूली की जाएगी।
लाखों का गबन करने वाले सरपंच-सचिव बर्खास्त अगले छह साल नहीं लड़ सकते हैं चुनाव