कैंसर रोकथाम जागृति एवं परीक्षण के लिये लगा शिविर

 इन्दौर। इन्दौर के राबर्ट नर्सिंग होम में ग्रीवा कैंसर एवं स्तन कैंसर के रोकथाम के संबंध में जागति एवं परीक्षण के लिये तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 56 महिलाओं का निःशुल्क परीक्षण किया गया। शिविर में रोटरी क्लब तथा सहायता संस्था ने भी सहयोग किया। रार्बट नर्सिंग होम के अधीक्षक डॉ. विजयसेन यशलहा ने बताया कि शिविर में 56 महिलाओं की पेप स्मीयर जांच की गई। महिलाओं को स्वयकी स्तन जाँच करने की विधी बताई गई, जिससे समय पर स्तन कैंसर का पता लग जाये। जिससे उसके फैलने का भय नहीं रहे तथा दर्दनाक मृत्यु से बचा जाये। शारिरिक मानसिक एवं आर्थिक कष्ट न हो। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने भी इस शिविर की जानकारी ली। इस शिविर में डॉ. संध्या गोयल, डॉ. नमिता शुक्ला, डॉ. प्रियंका जैन, डॉ. विजया लाड, डॉ विजयसेन यशला का सहयोग रहा। डॉ. विजय सेन यशला हर वर्ष यहा निशुल्क शिविर लगाते हैवे प्रतिदिन अस्पताल में आने वालों मरीजों की आवश्यकता के अनुसार पेप स्मीयर जांच करते है। शिविर के आयोजन में रोटरी क्लब के अलावा इंडियन मेडिकल एशोसिऐशन इन्दौर, स्त्री रोग विशेषज्ञ संस्था और स्वयंसेवी संगठन सहायता का सहयोग भी रहा। यह शिविर जागरूकता लाने के लिये डॉ. यशला द्वारा हर वर्ष आयोजित किया।