नई दिल्ली । भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज में एचआईवी-रोधी दवाओं के सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। थाईलैंड के डॉक्टरों ने एचआईवी और फ्लू के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटीवायरल दवाओं के मिश्रण से कोरोना के इलाज का दावा किया था। सूत्रों के अनुसार शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान निकाय आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) ने डीजीसीआई से कोरोना के इलाज में दो दवाओं 'लोपिनेविर', 'रिटोनेविर' के मिश्रण के सीमित इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी। शोधकर्ताओं ने कोरोना से संक्रमित मरीजों पर इनके प्रयोग के सकारात्मक नतीजे मिलने के बाद कदम उठाया गया था।
इलाज में एचआईवी-रोधी दवा के इस्तेमाल को मंजूरी