1949 में आई फिल्म चैंपियन से बने इंटरनेशनल स्टार
लॉस एजेलिस। ऑस्कर विजेता कलाकार माइकल डगलस के पिता और हॉलिवुड के लेजेंडरी स्टार डगलस का 103 साल उम्र में निधन हो गयाडगलस के बेटे माइकल डगलस ने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की खबर दी और एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखते हुए कहा कि भले दुनिया के लिए लेजेंड मेरे वह पिता थे। कलाकार के अलावा पॉप्यलर प्रडयसरडायरेक्टर और लेखक रहे किर्क डगलस ने 6 दशकों तक हॉलिवुड पर राज किया औरस्पार्टक, चैंपियन, एस इन द होल और डिटेक्टिव स्टोरी के अलावा कई यादगार रोल निभाए। 1949 में आई फिल्म चैंपियन ने किर्क डगलस को इंटरनेशनल स्टार बना दिया था। इस फिल्म में उनकी परफॉमेंस को खूब सराहा गया। डेब्यू करने के 3 साल के अंदर ही किर्क को ऑस्कर के लिए पहला नॉमिनेशन मिला था। इसके बाद उन्हें 3 और अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला। लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए किर्क को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया। किर्क एक मशहूर लेखक भी थे। उन्होंने 10 किताबें लिखीं। साल 1991 और 1996 में किर्क डगलस के साथ दो घातक घटनाएं घटीं, जिनमें वह बाल-बाल बचे। 1991 में उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, तो वहीं 1996 किर्क को हार्ट स्ट्रोक आयाजिसके बाद उन्होंने अपना ध्यान आध्यात्म की ओर मोड़ दिया। अपने आखिरी दिनों तक किर्क डगलस दूसरी वाइफ के साथ रह रहे थे। हॉलिवुड की गोल्डन एज एकमात्र जीवित स्टार थे।