नई दिल्ली। अगर आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी सिर्फ 10 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाए या आपका फोन सिर्फ 2 मिनट में चार्ज हो जाए और पूरे दिन चले तो कैसा होगा। जल्द ही यह सपना साकार होने वाला है। शोधकर्ताओं ने एक नई ऊर्जा संग्रह करने की तकनीक विकसित की है जिससे गाड़ियां और फोन तेजी से चार्ज हो सकेगे। अभी यह तकनीक प्राथमिक चरण में हैलेकिन इसमें कई प्रकार की वस्तुओं जैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों, फोन और वीयरेबल तकनीक को ऊर्जा देने की क्षमता है। पत्रिका नेचर एनर्जी में प्रकाशित शोध के अनुसार ज्यादा क्षमता और तेज चार्ज करने वाले सुपरकैपेसिटर के साथ होने वाली समस्याओं को नई तकनीक की मदद से ठीक किया जा सकता है।
गाड़ियां और फोन तेजी से चार्ज करेगी नई तकनीक