चेतावनी... हमले को लेकर बढ़ा संदेह, एसडीएम ने भूमाफियाओं पर जताया शक एसडीएम पर हमला, राजस्व अधिकारियों ने दी काम बंद करने की चेतावनी


छतरपुर, संवाददाता। दिये। हमलावर एसडीएम के चैम्बर की ओर गए छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले पर आज सुबह और उन्होंने चैम्बर के बाहर लगे कांच के दरवाजे तहसील स्थित उनके कार्यालय में हुए हमले का पर भी डण्डों से हमला कर तोड़-फोड़ की। मामला तूल पकड़ गया है। एक तरफ जहां जिले हमलावरों ने चैम्बर के बाहर लगी नेम प्लेट भी तोड़ भर के राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों ने तीन डाली। एसडीएम श्री सपकाले की माने तो यह दिन के अंदर मामले का खुलासा न होने पर काम हमला सुबह करीब 9 बजे हुआ। उस वक्त चैम्बर बंद करने की चेतावनी दी है वहीं प्रारंभिक तौर पर में एसडीएम के साथ एक आरआई और उनका जो तथ्य सामने आये हैं। उससे हमले को लेकर कई स्टेनो था। बाहर परिसर में एक महिला मजदूर काम तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं। हालांकि एसडीएम ने कर रही थी। इस मामले को लेकर संदेह कई एंटी भूमाफिया अभियान के तहत की जा रही बिन्दुओं पर जताया जा रहा है। पहली बात तो यह कार्यवाही के चलते हमले का शक भूमाफियाओं पर कि छतरपुर तहसील के ठीक सामने एसपी का जाहिर किया है।एसडीएम बनने से लेकर आज तक ___ बंगला है जहां 24 घंटे सशस्त्र गार्ड तैनात रहता है। चर्चा में रहे अनिल सपकाले बुधवार सुबह छतरपुर दूसरी बात महिला मजदूर के ब्यान से उठ रही है तहसील स्थित अपने चैम्बर में बैठे थे। तभी करीब उसने मीडिया को जो ब्यान दिया उसमें महिला 5 नकाबपोश सशस्त्र हमलावर तहसील पहुंचे कहती है कि हमलावर जाते समय भदौरिया- उन्होंने पहले एसडीएम की गाड़ी पर डण्डों से हमला भदौरिया कह रहे थे। हालांकि महिला ने फिर अपने कर कांच तोड़े और बाद में दो हवाई फायर कर ब्यान में उलट-फेर किया है जिससे शक गहरा गया ने कहा कि चूंकि वे एंटी माफिया अभियान चला गिरफ्तार नहीं किया जाता और राजस्व अधिकारियों रहे हैं इसलिए इस हमले के पीछे भूमाफियाओं का व कर्मचारियों को समुचित सुरक्षा नहीं दी जाती तो हाथ हो सकता है। ध्यान रहे कि हाईकोर्ट से स्टे वे काम बंद कर देंगे। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि लेकर एसडीएम बने श्री सपकाले शुरू से ही चर्चा मण्डल में एसडीएम श्री सपकाले के अलावा, में हैं। हाल ही में उन्होंने कदारी की एक जमीन को नौगांव एसडीएम बीबी गंगेले, बिजावर एसडीएम लेकर भूमाफियाओं के खिलाफ आपराधिक मामला डीपी द्विवेदी, लवकुशनग एसडीएम अविनाश रावत दर्ज कराया है। उनके निशाने पर शहर के कुछ और सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई, भूमाफिया भी थे। बताते हैं कि एसडीएम 1-2 दिन पटवारी बड़ी संख्या में शामिल थे। में ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले हैं। एसडीएम पर हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी एसडीएम श्री सपकाले ने कहा कि वे इस तरह के ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी के पूर्व हमलों से डरने वाले नहीं है। वे जो अभियान चला जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस के रहे हैं उसमें कतई पीछे नहीं हटेंगे। राज में जब एसडीएम ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम एसडीएम श्री सपकाले के समर्थन में जिले भर के जनता की सुरक्षा कैसे संभव है। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी और कर्मचारी एकजूट हो जबसे कांग्रेस की सरकार आई है तभी से पूरे जिले गए हैं। उन्होंने आज मुख्य सचिव को संबोधित एक में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। तांस के पत्तों ज्ञापन अपर कलेक्टर को दिया है। जिसमें चेतावनी की तरह थानेदारों की बदली की जाती है। फिर भी दी है कि यदि तीन दिन के अंदर हमलावरों को व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही। है। सवाल यह है कि यदि कोई किसी पर हमला कराता है तो वह हमला कराने वाले का नाम क्यों लेगा। एक सवाल यह भी है कि एसडीएम के साथ उनका गार्ड भी रहता है। जब हमला हुआ तो गार्ड ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। सवाल यह भी है कि आखिर मजदूर 9 बजे के पहले काम करने कैसे पहुंच गए।इन सवालों का जबाव तो अब जांच में ही मिलेगा। लेकिन एसडीएम श्री सपकाले