बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आपका अधिकार स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं होने दूंगा:मंत्री सिलावट

 इन्दौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की सोच को साकार करते हुये संपूर्ण प्रदेश में संजीवनी क्लीनिक खोली जा रहीं हैं। इसी क्रम में इन्दौर जिले में भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज तीन संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन किया। जिनमें सिलावट ने आजाद नगर मूसाखेड़ी में पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के साथ, जूना रिसाला में विधायक संजय शुक्ला के साथ तथा गांधीनगर में विधायक विशाल पटेल के साथ उद्घाटन किया। सिलावट ने बताया कि इन्दौर जिले में कुल 54 संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे। जिनमें से प्रथम चरण में 29 केंद्र खोले जाना प्रस्तावित है। उन्होंने अपने उद्बोदन में बताया कि मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं हर नागरिक का अधिकार है एवं इन सविधाओं में वे कोई कमी नहीं आने देंगे। स्वामी विवेकानंद की बात को दोहराते हये सिलावट ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा है। अत-संजीवनी क्लीनिक के माध्यम से 120 तरह की दवाईयाँ, 16 प्रकार की स्वास्थ्य जांच एवं डिजिटल पर्चा उपलब्ध कराया जा रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि ये सेवाएं पूर्णत- निशुल्क हैं। इसका उद्देश्य गरीब एवं लाचार व्यक्तियों को कम दूरी पर समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, रेफरल सेवाएं, संचारी रोग उपचार, वृद्धजनों के लिये उपचार सुविधाएं तथा गैर संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं कैंसर की सक्रीनिंग एवं उपचार आदि सम्मिलित हैं।