बीता कार्यकाल किलेदार के नाम नहीं हुआ पार्क

करेली। महेन्द्र वार्ड की आशीष नगर कालोनी में स्थित पार्क को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेन्द्र सिंह किलेदार के नाम से किए जाने का अनुरोध सीएमओ को 2013 में लिखे पत्र में तत्कालीन पार्षद श्रीमती सुचिता प्रदीप शर्मा ने करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष व समस्त पार्षदो से किया था। जिस पर 2020 तक में अमल नही हुआ है जबकि प्रदीप शर्मा खुद नपा में उपाध्यक्ष के रूप में मौजूद थे इससे जनप्रतिनिधि की क्रियाशीलता पर प्रश्नचिन्ह लगता है।