अध्यक्ष पद पर छिड़ी बहस खत्म हो : कांग्रेस

नई दिल्ली । कांग्रेस नेतृत्व को लेकर छिड़ी बहस को जल्द खत्म करने की तैयारी कर रही है। नेतृत्व को लेकर नेताओं के बीच जिस तरह की बयानबाजी शुरू हई है, उससे कांग्रेस की छवि को नकसान पहुंचा है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अप्रैल में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में नए अध्यक्ष का ऐलान किया जा सकता है। पार्टी पहले ही संकेत दे चुकी है कि राहल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं। पार्टी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की वापसी चाहती है। क्योंकि मौजूदा राजनीतिक हालात में राहल गांधी ही पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं। पार्टी नेता मानते हैं कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए। राहल के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रही हैं।