राजद के बिहार बंद को महागठबंधन की अन्य पार्टियों का भी समर्थन, गांधी सेतु जाम किया भागलपुर में कई ऑटो के शीशे तोड़े गए, ऑटो ड्राइवरों और रिक्शा चालकों के साथ मारपीट मवेशियों पर टंगे पोस्टरों में लिखा था- मैं विदेशी नहीं, एनआरसी-सीएए का विरोध करता हूं शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में प्रदर्शन, पथराव-झड़प में 50 पुलिसवाले जख्मी यूपी के 7 शहरों में 14 की मौतप्रदेश में 31 जनवरी 2020 तक धारा 144 लागू, 28 जिलों में इंटरनेट बंद ।
कहा क्या हालात बिहार:-
राजद के बिहार बंद को हागठबंधन की अन्य पार्टियों ने भी समर्थन दिया है। बंद का असर राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के सड़कों पर दिख रहा है। राजद कार्यकर्ताओं ने पटना और हाजीपुर में आगजनी की। बसें नहीं चल रही हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। पटना में ऑटो और सिटी बसें भी बंद हैं। उत्तर बिहार को पटना से जोड़ने वाले गांधी सेतु को भी बंद समर्थकों ने जाम कर दिया। भागलपुर में बंद समर्थकों ने कई ऑटो के शीशे तोड़ दिए और ऑटो ड्राइवर और रिक्शा चालकों के साथ मारपीट की। मवेशियों के साथ हाईवे एनएच 77 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मवेशी के ऊपर पोस्टर टांगे, जिनमें लिखा- 'मैं विदेशी नहीं हूं और एनआरसी बिल और सीएए का विरोध करता हूं। दिल्ली :- नागरिकता कानून के खिलाफ शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने कहा- जो लोग हिंसा और आगजनी में शामिल पाए गए हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया कि दरियागंज में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में शनिवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उत्तर प्रदेश :- नागरिकता कानून के विरोध शहरों में 14 लोगों की मौत हो गईपूरे प्रदेश में 31 जनवरी 2020 तक धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रदेश के 28 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। कर्नाटक :- कांग्रेस नेता यूटी खादर के बयान पर मंत्री सीटी रवि ने शनिवार को कहा कि उनके जैसी मानसिकता के लोगों ने ही गोधरा दंगे को अंजाम दिया, जिसमें कारसेवक मारे गए। उम्मीद है कि उन्हें उस वक्त का अजाम याद होगा। अगर नहीं है तो वे उसे याद करें। बहुमत धैर्यवान होता है। वे पीछे पलटकर देखें कि बहुमत के धैर्य ने क्या किया।17 दिसंबर को खादर ने कहा था, "देश जल रहा है, लेकिन कर्नाटक शांति का द्वीप है। मैं किया गया तो कसम कि प्रदेश राख में बदल सिक्किम :- एसएसीएए के मकसद भविष्य में नागरिकता के खिलाफ उठाए जाने को तय करना है। फोरम सिक्किम डेमोक्रेटिक फंटसिक्किम पार्टी, सिक्किम कमेटी, सिक्किम रिपब्लिकन सिक्किम संग्राम परिषद सिक्किम सब्जेक्ट कमेटी फोरम की मांग है कि सिक्किमवासियों के अधिकारों सुरक्षा को ध्यान में रखते इनर लाइन परमिट जारी फोरम को उम्मीद है कि दिनों में राज्य के नागरिक