न्यूज़ ऑफ़ हाफ डे संवाददाता दंतेवाड़ा ।
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के नीलावाया गांव के पांच नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले पांच लोगों में एक-एक लाख रुपए के दो खतरनाक इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जबकि तीन अन्य संघम और जनमिलिशिया सदस्य हैं। आपको याद होगा नीलावाया वही गांव है, जहां साल भर पहले नक्सली हमले में तीन जवान शहीद हुए थे और डीडी न्यूज के कैमरामैन की मौत हो गई थी। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने गांव के विकास में प्रशासन का सहयोग देने और नक्सल विचारधारा खो खत्म करने का प्रयास करने का वादा किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और एएसपी सूरज सिंह परिहार ने गुरुवार बताया कि पोटाली पुलिस कैंप में पहुंचकर ग्रामीणों ने समर्पण की बात कही। इसके बाद उन्हें अरनपुर थानेदार और कैप प्रभारी एसपी के पास लेकर पहुंचे। इनमें मड़कम देवा (दंडकारण्य किसान मजदूर संगठन) डीएकेएमएस का अध्यक्ष और सोना हेमला ग्राम कमेटी का अध्यक्ष है। दोनों पर एक-एक लाख का इनाम था, जबकि समर्पित नक्सली मड़कम मासा और सुक्का मंडावी जनमिलिशिया सदस्य तथा धुरवा सोरी संघम सदस्य है। समर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की नीतियों के तहत दस-दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है।
मंत्रिमंडल विस्तार : महाराष्ट्र में 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ
मुंबई । महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के लिए विधानभवन परिसर में तैयारी शुरू हो गई है। पहले यह कहा जा रहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार का समारोह राजभवन में होगा, लेकिन बाद में तय किया गया कि इसे विधानभवन परिसर में ही किया जाएगा। इसके पीछे वजह यह है कि सरकार में शामिल तीनों पार्टियों, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का मौका मिल सके। सूत्रों के अनुसार विधानभवन में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए जो पंडाल बनाया जाया रहा है उसमें पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। खबर है कि मंत्रिमंडल विस्तार में 36 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र विकास आघाडी के इस पहले मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना और एनसीपी के 10-10 कैबिनेट और 3 राज्यमंत्री तथा कांग्रेस के 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार में तीनों पार्टियां अपने छोटे मित्र दलों और निर्दलीय समर्थक विधायकों को भी समाहित करने की कोशिश कर रही हैं।
लड़ाकू विमान : कारगिल का बहादर मिग-27 आज विदा
नई दिल्ली । दुश्मन की पोजिशन पर रॉकेट और बमों की सटीक मार से कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को तबाह करने वाले लड़ाकू विमान मिग-27 आज देश की वायुसेना को अलविदा कह देंगे। करीब 34 वर्ष वायुसेना का हिस्सा रहने के बाद यह आज आखिरी उड़ान भरेंगे। इस मौके पर एक विशेष कार्यक्रम जोधपुर एयरबेस पर आयोजित हो रहा है, जहां इन्हें पूरे सम्मान कि साथ विदाई दी जाएगी। इस बारे में रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विदाई समारोह में स्वाइन संख्या 29 के आखिरी सात मिग-27 अपनी आखिरी उड़ान भरेंगे। वहीं 31 मार्च 2020 को इनकी आधिकारिक नंबर प्लेटिंग' (सैन्य सेवा से बाहर करने की प्रक्रिया) होगी। मिग23, मिग23एमएफ और खालिस मिग-27 पहले ही सेवानिवृत्त किए जा चुके हैं। सबसे आखिर में विदा हो रहे मौजूदा ये मिग-27 अपग्रेडेड श्रेणी के हैं। इनका दस्ता 2006 में वायुसेना में शामिल किया गया था। मिग-27 का उपयोग 2001-02 में ऑपरेशन पराक्रम में भी हुआ था जो 1971 के बाद भारतीय सेना की सबसे बड़ी लामबंदी मानी जाती है। वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि मिग-27 को वायुसेना में 1985 में शामिल किया गया था। कारगिल युद्ध में योगदान के लिए इसे बहादुर नाम दिया गया। वहीं जोधपुर एयरबेस पर आयोजन में एयर मार्शल एसके घोटिया विशिष्ट सेवा मेडल, एयरफोर्स ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण-पश्चिम एयर कमांड सहित कई मौजूदा व पूर्व वायुसेना अधिकारी शामिल होंगे।