जम्मू-कश्मीर। शोपियां जिले के सुगू इलाके में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन अभी जारी है। दहशतगर्दो के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले सोमवार को शोपियां के पिंजोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को ढेर किया था। रविवार को शोपियां के ही रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए थे। इंटेलीजेंस एजेंसी ने पिछले महीने पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ का अलर्ट किया था। उसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान छेड़ रखा है।