सरपंचों व पूर्व सरपंचों से चर्चा में बोले शिवराज किसी भी स्थिति में मनरेगा का काम मशीनों से न किया जाए : मुख्यमंत्री गाँवों को विकास एवं कोरोना रोकथाम के लिए दी गई 1830 करोड़ रूपए की राशि


 


भोपाल, संवाददाता। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत के प्रतिनिधियों से कहा है कि वे देखें कि किसी भी स्थिति में मनरेगा का काम मशीनों से न हो। पंचायतों को अधोसंरचना विकास व पेयजल के काम के लिए 1555 करोड़ व कोरोना की रोकथाम के लिए 275 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई है। इसका समुचित उपयोग करें। सीएम गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत के 6 हजार सरपंचों व पूर्व सरपंचों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना रोग शहरों से ही गांवों में पहुंचा है। अभी प्रदेश के 440 गांवों में 904 कोरोना के मरीज मिले हैं। सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों को राशि भिजवाई ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के क्षमता बढ़ाने का देसी नुस्खा भी सरपंचों है। इसे मास्क, साफ-सफाई, साबुन, अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए ग्राम को बताया। उन्होंने बताया कि गिलोए को सैनिटाइजर, पीपीई किट आदि पर खर्च पंचायत विकास योजना बनाने व उसे पानी में उबालें, एक कप में पाँच तुलसी  कर सकते हैं। विकास कार्य व पेयजल के भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने के पत्ते, तीन काली मिर्ची तथा हल्दी लिए भी प्रत्येक ग्राम पंचायत को औसत में मप्र पूरे देश में प्रथम है। प्रदेश की डालकर उसका काढ़ा बनाकर पिएं। इसके 8 लाख दिए गए हैं। इसका उचित उपयोग 22756 पंचायतों ने योजना अपलोड कर साथ ही नियमित रूप से योगासन और करें। अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने रोग प्रतिरोधक प्राणायाम करें।


 


1256 करोड़ की राशि मजदूरों के खातों में


मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मनरेगा ने सरपंचों से कहा कि वे देखें कि किसी के अंतर्गत 1256 करोड़ रूपये की राशि भी स्थिति में मनरेगा के अंतर्गत मशीनों मजदूरों के खातों में पहुंचाई गई है। प्रदेश से कार्य न हो। मुख्यमंत्री चौहान ने में प्रतिदिन औसतन 25 लाख 14 हजार बताया कि सरकार ने किसानों के मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार कार्य कल्याण के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर दिलाया जा रहा है। श्रमसिद्धि अभियान फसल ऋण लेने की योजना पुनः प्रारंभ में भी 7.5 लाख से अधिक मजदूरों को की है। गत वर्ष जिन किसानों ने जीरो जॉब कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। प्रतिशत ब्याज पर ऋण लिया था अब HTTA रोजगार सेतु पोर्टल पर 7 लाख 30 उनके लिए ऋण अदायगी की तिथि को हजार प्रवासी श्रमिकों और इन्हीं श्रमिकों बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। के 5 लाख 79 हजार परिवार के सदस्यों मुख्यमंत्री चौहान ने वीसी के माध्यम से को मिलाकर कुल 13 लाख 10 हजार जिला सूचना केंद्रों में उपस्थित का पंजीयन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री सरपंच/उपसरपंच से चर्चा की।