मुख्यमंत्री द्वारा 2 लाख की तत्काल सहायता तनिष्का के सपनों को साकार किया जाएगा-मुख्यमंत्री चौहान


भोपाल, संवाददाता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की आठ वर्षीय नन्हीं बच्ची तनिष्का के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी मामा के रूप में संभाली है। तनिष्का के पापा को खो देने की दुखद खबर मुख्यमंत्री को जैसे ही मिली, मुख्यमंत्री चौहान ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तनिष्का के परिवार को दो लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में सरकार सोनी परिवार के साथ है। परिवार को हर संभव सहायता की जायेगी। परिवार की सुरक्षा के साथ मेरी भांजी तनिष्का के सपनों को साकार किया जाएगा। तनिष्का के पिता योगेन्द्र सोनी डायल 100 में कार्यरत थे। सोनी परिवार के सदस्य कोविङ-19 से संक्रमित हो गये थे, जिनका उपचार किया जा रहा था। सोनी को भी क्वारेंटाइन किया गया था। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। सोनी की मृत्यु किडनी फेल्योर के कारण होने से पूरे परिवार में संकट छा गया। डायल 100 संचालित करने वाली कम्पनी बी.वी.जी. के पदाधिकारी और रेडियो हेडक्वाटर के अधिकारियों ने प्रभावित परिवार से सम्पर्क कर तात्कालिक रूप से 20 हजार कीआर्थिक सहायता प्रदान की। बी.वी.जी. कम्पनी द्वारा सोनी के परिवार को पी.एफ. की राशि 55 हजार रूपये, ई.एस.आई.सी. की राशि 70 हजार रूपये और मासिक पेंशन 4 हजार रूपये स्वीकृत किये गये, जिसका भुगतान शीघ्र ही किया जाएगा। पुलिस प्रशासन द्वारा स्वर्गीय सोनी की पत्नी को कम्पनी में नौकरी के लिए प्रस्ताव दिया है।


मूंग एवं उड़द की बिक्री के लिये ई-पार्जन पोर्टल पर पंजीयन करायें किसान-मंत्री पटेल


भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि प्रदेश में ग्रीष्मकालीन फसलों मूंग एवं उड़द की बिक्री के लिये ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कार्य शुरू किया जा रहा है। किसान भाई अपनी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिये पंजीयन संबंधी कार्यवाही 4 से 15 जून के मध्य पूर्ण कर लें। मंत्री पटेल ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2020 में मूंग का संभावित उत्पादन 5.76 लाख मैट्रिक टन होना है। उन्होंने बताया कि उड़द का उत्पादन 40 हजार मैट्रिक टन अनुमानित है। वर्तमान में कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत मात्रा मूंग में 1.44 लाख मैट्रिक टन और उड़द में 10 हजार मैट्रिक टन के उपार्जन लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए।