कोलकाता में मिठाई की दुकान ने कोरोना वायरस महामारी के बीच बनाया इम्युनिटी संदेश

 


पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक मिठाई की दुकान बलराम मलिक व राधाराम मलिक ने कोरोना वायरस महामारी के बीच इम्युनिटी संदेश बनाया है। दुकान के मालिक सुदीप्त मलिक के अनुसार, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हमने इस संदेश में हल्दी, मुलेठी, तेजपत्ता, केसर, लौंग, इलायची जैसे 15 मसालों का इस्तेमाल किया है। इसकी कीमत 25/पीस है।