केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की सराहना, नरोत्तम मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग को दिया क्रेडिट


 


भोपाल, संवाददाता। स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह द्वारा प्रदेश मैं कोरोना का ग्रोथ रेट मैं गिरावट को लेकर की गई प्रशंसा पर आभार जताया है। हर्षवर्धन सिंह ने एक ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा था एमपी देश का पहला राज्य जहां ग्रोथ रेट सबसे कम हैं। साथ ही डॉ. हर्षवर्धन ने नरोत्तम मिश्रा के कोरोना से निपटने के तरीके पर उनकी तारीफ की। इसपर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मैं आभारी हूं हर्षवर्धन सिंह का, दरअसल उन्होंने मेरी तारीफ नहीं कि स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ की तारीफ की है। वह सब कारोना योद्धा हैं उनकी वजह से ही प्रदेश मैं कोरोना पर नियंत्रण हो पाया है। बता दें कि डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शुभकामनायें दी है। अपनी ट्वीट मैं हर्षवर्धन ने लिखा है कि हमर्ने सुना है कि एक समय मैं सबसे संक्रमित रहा इंदौर अब तेजी से सुधार की तरफ बढ़ रहा है। जहाँ उसके रिकवरी रेट मैं काफी तेजी से सुधार हुआ है। अब ये रिकवरी रेट 64% पर पहुँच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है कि एमपी के स्वास्थ्य मंत्री से स्थिति की पूरी समीक्षा की और उनकी कोरोना से निपटने का तरीका काफी कामगार साबित रहा। वहीं उन्होंने मध्यप्रदेश को आगै के लिए शुभकामनायें भी दी।


 


स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंहद्वारा प्रदेशके स्वास्थ्यमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा की तारीफ पर


- डॉ मिश्रा ने कहा


मैं आभारी हूं डॉ.हर्षवर्धन सिंह का उन्होंने मेरी नहीं , स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ की तारीफ की है। वे कारोना योद्धा है, उनकी वजह से ही कोरोना प्रदेश में नियंत्रित हो पाया है।