जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलवामा में जैश के 3 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू। बुधवार को भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कंगन इलाके में आज सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। एहतियातन पुलवामा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने तड़के घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने बुधवार तड़के पुलवामा में कंगन दादूर्स में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया।