भोपाल, संवाददाता। कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले मिले। इसमें भिंड से भोपाल ड्यूटी के लिए बुलाए गए 17वीं बटालियन विशेष सशस्त्र बल एसएएफ) के 7 जवान कोरोना पॉजिटिव आए हैं। ये सभी जवान भोपाल के एक गेस्ट हाउस में रुके हैं। इसके साथ ही बंगरसिया के सीआरपीएफ कैंपस में आज फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। वहीं भोपाल में 25वीं बटालियन का भी एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है। यहां 4 जून को एक जवान कोरोना संक्रमित आया वहीं मिसरोद ग्रामीण सेंट्रल बैंक का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं एंबुलेंस 108 में तीन दिन बाद फिर से एक कर्मचारी सक्रमित पाया गया है। रातीबड़ में श्रमोदय स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर था। से भी मिले 6 लोग पॉजिटिव मिले हैं। ये अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सभी जयभीम नगर और प्रियदर्शिनी नगर के आज सुबह 47 नए प्रकरण सामने आए। निवासी हैं। यहां करीब 50 लोगों को इन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या 2287 हो क्वारेटाइन किया गया है। भोपाल में मंगलवार गई है। इसके अलावा 1564 व्यक्ति स्वस्थ को कोरोना के 47 नए मामले सामने आए। होकर जा चुके हैं। अब 461 संक्रमितों का इससे महामारी से संक्रमितों की संख्या इलाज अस्पताल में, 51 का होम 2287 हो गई है। वहीं 73 लोगों की मौत हो आइसोलेशन में और 134 का संस्थागत चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।
तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया मानवाधिकार आयोग का दफ्तर
मानवाधिकार आयोग मध्य प्रदेश को कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए सोमवार को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया हैयहां पर आयोग के सहायक ग्रेड-3 के कर्मचारी का बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला था। आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों के साथ सभी कर्मचारियों को क्वारेंटाइन होने के आदेश जारी किए गए हैयह कर्मचारी कटेनमेंट इलाके में रहता था। इधर, भोपाल में सोमवार को 52 नए मरीज मिले, जिसमें सी-पैट का एक कर्मचारी शामिल है।