दिल्ली सरकार से SC ने पूछा- कोरोना की टेस्टिंग क्यों घटाई, अस्पतालों में हालात बदतर

 


दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और लगातार खराब होती स्थिति पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.सर्वोच्च अदालत ने इस दौरान दिल्ली के हालात पर चिंता व्यक्त की है.स्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि दिल्ली में टेस्टिंग कम क्यों हो गई है. साथ ही अस्पतालों में शवों के रखरखाव को लेकर भी अदालत ने सरकार को फटकारा है. दिल्ली में जिस तरह से शवों का रखरखाव किया जा रहा है, वह काफी दुख देने वाला है. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में कुछ दिक्कत है, क्योंकि टेस्टिंग अब 7000 से कम होकर सिर्फ 5000 तक पहुंच गई है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आपने टेस्टिंग क्यों घटा दी है. मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों ने टेस्टिंग बढ़ा दी है और आज 1517000 टेस्ट रोज कर रहे हैं।