दिल्ली मेट्रो तक पहुंचा कोरोना, देश में 24 घंटे में 9851 नए केस आए सामने

नई दिल्ली। देशभर में पिछले कई दिनों से कहर मचा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण अब दिल्ली मेट्रो तक पहुंच गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के तकरीबन 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली मेटो के अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि जो कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं, उनमें किसीभी तरह के कोरोना के लक्षण नहीं थे। वहीं, डीएमआरसी ने कोरोना वायरस की वजह से मार्च के आखिर से ही दिल्ली मेट्रो का संचालन बंद कर रखा है। पिछले महीने जारी हुई नई गाइडलाइन में भी मेटो को दोबारा शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई थी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से कहा गया है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बाद अगली नोटिस तक आम लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। यूपी