दिल्ली-एनसीआर में जल्द आ सकता है एक बड़ा भूकंप

 


नई दिल्ली। पिछले दो महीनों में दिल्ली कई बार कांप चुकी है। भले ही भूकंप के ये झटके हल्के रहे हों, एक डर लोगों के दिलों में बैठ गया है। एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े भूकंप का खतरा है। हल्के झटके बार-बार लगना किसी बड़े भूकंप का संकेत है। यह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के एक्सपर्ट्स का कहना है। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली और एनसीआर में हाई इन्टेंसिटी का भूकंप आ सकता है। IIT धनबाद के डिपार्टमेंट्स ऑफ अप्लाइड जियोफिजिक्स और सीस्मोलॉजी ने लंबी रिसर्च के बाद यह चेतावनी दी है।