देश में कोरोना की स्थिति बदतर : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। कोरोना मरीजों की संख्या घटने की बजाए बढ़ती जा रही हैजस्टिस रोहिंग्टन एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने ये टिप्पणी पंजाब में एक व्यवसायी जगजीत सिंह चहल की पैरोल याचिका पर सुनवाई के दौरान की। क्योंकि चहल के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जस्टिस नरीमन ने कहा कि प्रत्येक बीतते दिन के साथ कोरोना की स्थिति बेहतर नहीं हो रही है। स्थिति केवल बदतर हो रही है। पीठ ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसमें कोई समझदारी नहीं है कि पैरोल पर चल रहे व्यक्ति को फिर से किसी भीड़भाड़ जेल में वापस भेज दिया जाए। देश में कोरोना की स्थिति _ बदतर : सुप्रीम कोर्ट