भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी के दफ्तरों में कोरोनावायरस पहुंच गया है। एक जून से अनलॉक के फेज 1 में भोपाल में बाजार और दफ्तर खुल गए हैंइसके बाद हर रोज सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में कोरोना संक्रमित कर्मचारी मिल रहे हैं। बुधवार को मंत्रालय (वल्लभ भवन) में ऊर्जा विभाग में अटैच कंसलटेंसी के एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। बुधवार को भोपाल में 51 नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 185 नए केस मिले। अब संक्रमितों की संख्या 11120 हो गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से 476 की मौत की पुष्टि हुई है।