चीन ने एक खाद्य बाज़ार में कोरोना वायरस नए मामले मिलने के बाद बीजिंग में 10 और रिहायशी इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया हैअधिकारियों ने बताया कि हैदियान जिले एक और थोक बाज़ार में संक्रमण के नए मामले मिले हैं। बीजिंग सरकार के प्रवक्ता हेजियांग ने कहा, महामारी फैलने का खतरा बहुत अधिक है।