आधा-आधा किमी लंबी कतारें
शराब के लिए ऐसा अनुशासन, डिस्टेंसिंग का भी पालन
भोपाल, संववददाता राजधानी में आबकारी विभाग ने मंगलवार से शराब दुकानों का संचालन शुरू कर दिया। पुराने शहर में 61 ओर नए शहर में 31 दुकानें है। इनमें से 32 दुकानों को ही खोला जा सका। इनमें विदेशी शराब की 19 और देशी शराब की 13 दुकानें खुलीं। राजस्व के लिए तमाम प्रयासों के बाद भी सरकार सभी दुकानों को नहीं खुलवा सकी, क्योंकि आबकारी विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है। होमगार्ड ने भी मंगलवार को अपने जवानों को नहीं लगाया। आबकारी अमले की कमी के चलते अब प्रदेश के अपर आबकारी आयुक्त ने सभी कलेक्टर को आउटसोर्सिंग पर दुकानें चलाने की मंजूरी दे दी है। आबकारी विभाग ने प्रदेश में सभी दुकानें चलाने के लिए होमगार्ड मांगे थे, लेकिन होमगार्ड डीजी ने कोरोना संकट में इतना बड़ा स्टाफ देने से इंकार कर दिया। आबकारी विभाग को 2017 होमगार्ड सैनिक देने की सहमति दे दी है। होमगार्ड 10 जून से दुकानों पर जाएंगे।
दिल्ली सरकार ने शराब से 70 फीसदी कोरोना टैक्स हटाया
नई दिल्ली। दिल्ली की सरकारने शराब पर लगाया 70 फीसदी कोरोना टैक्स हटा लिया है। जिसके बाद शराब के दाम कम होगए हैं। नई दरें आज, बुधवार से लागू हो जाएंगी। एक्साइज डिपार्टमेंट ने इस बारे में आदेश जारी कर जानकारी दी है। कोरोना फीस खत्म करने के साथ सरकार ने शराबपर वैट की दर 20 से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी है, यानी 5 फीसदी वैट बढ़ा दिया है। दिल्ली सरकारने 5 मईसे शराब पर 70 फीसदी कोरोना फीस लगाई थी। आबकारी विभाग के मुताबिक, शराब मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सस्ती होगी लेकिन कोरोना से पहले के दिनों की तुलना में थोड़ी महंगी होगी।