भारत में कोरोना का कोहराम, एक दिन में 2003 लोगों ने तोड़ा दम- 1409 मौतें अकेले महाराष्ट्र में

नई दिल्ली। देश में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। पूरी दुनिया में चीन से फैले कोरोना कहर कम नहीं हो रहा हैभारत में भी इस जानलेवा बीमारी के कारण अबतक हजारों की मौत हो चुकी है। इस जानलेवा वायरस भारत में मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2003 लोगों की जान ले ली। सबसे ज्यादा 1409 मौतें महाराष्ट्र में हुई। पिछले 24 घंटे देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2,003 लोगों की मौत हुई है।