भारत-चीन तनाव से सहमे निवेशक, शेयर बाजार में आई गिरावट- कुछ मिनटों में डूबे 46 हजार करोड

 


मुंबई। भारत-चीन की झड़प के बाद दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ गया है। जिस वजह से शेयर बाजार पर काफी बुरा असर देकने को मिल रहा है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि लद्दाख में 15 जून की रात भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसा में भारत के 20 जवान शहीद हो गाए थे। 0 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 250 अंक गिरकर 333,371 के स्तर पर आ गया है। वहीं, एनएसई की 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में ऊपरी स्तर से 70 अंक की गिरावट आई है।