अब तक 125 लाख 74 हजार मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित किया गया है :मंत्री नरोत्तम मिश्रा

 



 भोपाल, संवाददाता।  - मेडिकल कॉलेज सागर के डीन को हटाया गया। - प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 8% से घटकर 2% से कम रह गई है। - आज प्रदेश में 2748 एक्टिव केस हैं। - मात्र 5 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक हैं। - प्रदेश में कोरोना सक्रमितों में से 95% लोग स्वस्थ हुए हैं । कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है सावधानी बरतने की आवश्यकता है। - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जिलाधिकारियों से कोरोना संक्रमण के अलावा गेहूं की खरीदी पर भी बात की। 40 जिलों में गेहूं के भीगने की समस्या नहीं है, मात्र उन जिलों में थोड़ी समस्या आई है जहां गेहूं का उपार्जन कोरोनावायरस


के कारण देर से प्रारंभ हुआ था- 115 लाख मैट्रिक टन लगभग 92% उपार्जित गेहूं वेयर हाउस में सुरक्षित रख दिया गया है। - अब तक 125 लाख 74 हजार मैट्रिक टन उपार्जित किया गया है। - मनरेगा में 2488823 लोगों को काम उपलब्ध कराया जा रहा है। गत वर्ष में इस वक्त तक मात्र 1100000 लोग ही मनरेगा में कार्य कर रहे थे। सरकार शराब ठेकेदारों के अनावश्यक दबाव के सामने झुकेगी नहीं। अन्य विकल्प तलाशे जाएंगे।