शिवाजी नगर में ई-लायब्रेरी हेतु बनेगा सर्वसुविधायुक्त भवन

जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने भवन के सिविल वर्क हेतु किया भूमिपूजन


भोपाल । नगर निगम भोपाल द्वारा शिवाजी नगर 05 नंबर बस स्टॉप क्षेत्र में पंडित शीतल प्रसाद तिवारी ई-लायब्रेरी के पास निर्माणाधीन भवन के सिविल वर्क हेतु 57 लाख रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त ई-पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने बुधवार को उक्त ई-पुस्तकालय भवन के सिविल वर्क हेतु भूमिपूजन किया। भूमिपूजन अवसर पर पूर्व पार्षदद्वय अमित शर्मा व गुड्डू चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने शिवाजी नगर सर्वसुविधायुक्त ई-लायब्रेरी भवन के सिविल वर्क हेतु भूमिपूजन किया। शर्मा ने विद्यार्थियों एवं नागरिकों को पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शिवाजी नगर स्थित पंडित शीतल प्रसाद तिवारी वाचनालय एवं पुस्तकालय के वर्तमान भवन में स्थान कम पड़ता है नये भवन के निर्माण से ई-पुस्तकालय हेतु काफी बड़ा स्थान उपलब्ध हो जायेगा और पाठकगण को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। नगर निगम द्वारा ई-लायब्रेरी भवन निर्माण हेतु लगभग 57 लाख रुपये का व्यय किया जा रहा है। उक्त भवन के सिविल वर्क पूर्ण होने पर ई-पुस्तकालय में काफी स्थान उपलब्ध हो जायेगा और यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व विषयों की पुस्तकें एवं कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था भी की जाएगी