संसद : दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा में हंगामा सदन की कार्यवाही 11 मार्च तक स्थगित.कांग्रेस का प्रदर्शन


नई दिल्ली, एजेंसी। संसद सत्र के दूसरे चरण का पांचवां दिन (शुक्रवार) भी हंगामेदार रहा। राज्यसभा में विपक्ष ने भारी हंगामा किया, इसके चलते सभापति वेंकैया नायडू ने 11 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इससे पहले राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। 'गृह मंत्री इस्तीफा दो' और 'दिल्ली को इंसाफ दो' के नारे लगाए। कांग्रेस समेत विपक्ष दिल्ली हिंसा पर सदन में चर्चा की मांग कर रहा है। कांग्रेस विपक्ष लगातार दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहा है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी 11 मार्च को लोकसभा और 12 मार्च को राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने की बात कह चुके हैं। 2 मार्च से शुरू हुए सत्र में लगातार कार्यवाही बाधित हो रही है। शुक्रवार को कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद और सपा के रामगोपाल यादव ने राज्यसभा और कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने लोकसभा स्थगन प्रस्ताव दिया था।


मोदी सरकार शर्म करों  बिड़ला की गैर-मौजूदगी में गुरुवार को बीजद सांसद भृर्तहरि मेहताब ने लोकसभा का संचालन किया। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस, तृणमूल, सपा, बसपा, द्रमुक, माकपा समेत अन्य दलों ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग की। विपक्षी सांसदों ने मोदी सरकार शर्म करो, प्रधानमंत्री जवाब दो के नारे भी लगाए। कांग्रेस सांसदों ने वेल में आकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। मेहताब ने सांसदों से शांति बनाने और अपनी सीट पर लौटने की अपील की।