नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, पुंछ में फायरिंग, मनकोट और मेंढर में दागे मोर्टार

पुंछ ,एजेंसी। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया है और पुंछ जिले में सीमा पार से गोलीबारी की। मनकोट और मेंढर सेक्टर में मोर्टार भी दागे गए जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जबाव दिया। पाक आए दिन जम्मूकश्मीर के में गोलीबारी कर रहा हैवहीं सोमवार तड़के पुंछ जिले के मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए मोर्टार दागे। बसूनी गांव में एक मकान को नुकसान पहुंचा। सोमवार को भी आधी रात पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर के मनियारी इलाके में गोलाबारी शुरू कर दी। बता दें कि पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बिजबेहरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। दोनों आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुंडबाबा संगम में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।