प्रशासनिक संवाददाता,भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच दिग्विजय सिंह गुरुवार को दिल्ली से भोपाल लौट आए । वह कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस पहुंचे हैं। इससे पहले मीडिया बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहाहजार करोड़ के ई-टेंडरिंग घोटाले पर ईओडब्ल्यू का शिकंजा भाजपा नेताओं पर कसता जा रहा है। माध्यम में भी इन्होंने घोटाला किया है। उस पर एक एफआईआर हो गई है। अब वह छटपटा रहे हैं, इसलिए मनमाना पैसा खर्च कर विधायकों को प्रलोभन दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हनीट्रैप मामले में भाजपा के कुछ नेता शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जन्मदिन पर बधाई न देने के सवाल पर दिग्विजय कहा- उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाईवह निरंतर फलते-फूलते रहें, लेकिन विपक्ष में। दिग्विजय ने कहा- सरकार को कोई संकट नहीं है। सरकार 100 फीसदी सुरक्षित है। जब उनसे पूछा गयाकि उमंग सिंघार ने कहा था कि ये पूरी लड़ाई राज्यसभा चुनाव की है। इस पर दिग्विजय असहज हो गए। उन्होंने कहाये मैं आपको बताकर नहीं करूंगा कि मुझे कहां जाना है, कहां नहीं। वहींविधायकों की खरीद-फरोख्त (हॉर्स ट्रेडिंग) के आरोपों से जुड़े सवाल दिल्ली से लौटे विधायकों (रामबाईसंजीव कुशवाहा और राजेश शुक्लाद्वारा बंधक बनाए जाने से इनकार करने पर दिग्विजय ने कहा- सभी विधायक विवेकवान और माननीय हैं। संजीव कुशवाहा जी, राजेश शुक्ला जी वहां नहीं थे, लेकिन रामबाई वहां पर थीं और उनका वीडियो भी है और मैं जो कहता हूं प्रमाण के आधार पर कहता हूं।
हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा नहीं, स्टेटमेंट दिया है : दिग्विजय
हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है इस पर दिग्विजय ने कहा- डंग का इस्तीफा नहीं हुआ है स्टेटमेंट है। वहीं, कमलनाथ मंत्रिमंडल से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए। ये बजट सत्र के बाद होगा। ये मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे। कहा जा रहा है कि आपरेशन लोटस फेल हो गया है इस पर दिग्विजय ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं ये ऑपरेशन लोटस नहीं। ऑपरेशन मनी बैक है। जब उनसे पूछा गया कि पांच नाम जो बताएं हैं और कौन-कौन से भाजपा नेता इसमें शामिल हैं। इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो मैंने पांच नाम बताएं हैं, ये सब मलाई खाने वाले हैं। आप सब जानते हैं। 15 साल इनके संपर्क में रहे हैं।
मंत्री प्रदीप जायसवाय का यू-टर्न
मंत्री प्रदीप जायसवाल का यू-टर्न। बोले- मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है, मुख्यमंत्री कमलनाथ से 20 साल से मेरे संबंध हैं। मेरी आस्था हमेशा कमलनाथ में रही है। मैं हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा हूं। हरदीप डंग के इस्तीफा की मुझे कोई जानकारी नहीं है।