इन्दौर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जागरूक करने के लिये आज कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री जाटव ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है। सावधानी रखकर हम इससे बचाव कर सकते हैं। जिले में कोरोना को लेकर सभी एहतियाती इंतजाम कर लिये गये हैं। इस हेतु चिन्हित 18 निजी अस्पतालों में पृथक वार्ड बनाये गये हैं। जिनमें बॉम्बे हॉस्पिटल, सी.एच.एल., अपोलो राजश्री, भण्डारी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, एप्पल, मेदांता, चौईथराम, ग्रेटर कैलाश, गोकुलदास, अरिहन्त, मयूर, सुयश, इंडेस्क मेडिकल कॉलेज, सिनर्जी, लाइफकेयर, ग्लोबल सिनर्जी, अरविन्दो, विशेष हॉस्पिटल शामिल हैं। एमवाय अस्पताल, पीसी सेठी तथा महू सिविल अस्पताल में भी पृथक वार्ड बनाये गये हैं। श्री जाटव ने बताया कि वायरस की जांच के जो संदिग्ध मरीज एमवाय अस्पताल आते है, वे ओ.पी.डी. लाइन में खड़े न हो, वे सीधे एमवाय के पीछे स्थित टीबी चेस्ट डिपार्टमेंट में जांच के लिये पहुंचे। श्री जाटव ने सभी विभागों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, मॉल, बस व रेल्वे स्टेशन, आईबस में जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार सामग्री लगाने के निर्देश भी दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया, डॉ. सलील भार्गव, एमजीएम कॉलेज की डॉ. अनीता मुथा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया, डॉ. संतोष सिसोदिया, डॉ. माधव हासानी, जिला मीडिया अधिकारी मनीषा पंडित, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय भार्गव तथा महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, डूडा, आयुष, आईएमए, पुलिस आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।