छतरपुर/खजुराहो/नौगांव। खजुराहो एयरपोर्ट पर बनारस जाने वाली विस्तारा एयर लाइंस की फ्लाइट पर चढ़ने से पहले इटली के 9 सदस्यीय पर्यटक दल को कोरोना वायरस की जांच के लिए रोक लिया गया। पर्यटकों को फ्लाइट चढ़ने से रोके जाने की खबर लगते एयरपोर्ट में अफरा तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन अलर्ट हो गया, एयरपोर्ट ही अधिकारियों की मौजूदगी में डॉआलोक चतुर्वेदी ने सभी इटालियन पर्यटकों के शुरुआती जांच की। इसके बाद उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के बीच एंबुलेंस से छतरपुर जिला अस्पताल लाया गयावहां से नौगांव के टीबी अस्पताल बनाए गए स्पेशल कोरोना केंद्र में भेज दिया गया। जांच के बाद उन्हें स्पेशल बस से दिल्ली रवाना कर दिया गया। इससे पहले स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मंचाया। इटली का यह पर्यटक दल भारत भ्रमण पर आया था। पर्यटक दल में 13 सदस्य थे। सभी सदस्यों ने पहले राजस्थान का भ्रमण किया। इसके बाद पूरा दल आगरा पहुंचा। इनमें से 4 सदस्य आगरा में ही रुक गए थे, जबकि मंगलवार को 9 सदस्य खजुराहो के लिए रवाना हुएइन पर्यटकों के साथ एक भारतीय राजबहादुर सिंह एस्कार्ट के रूप में साथ है। वे आगरा से झांसी तक ट्रेन से पहुंचेइसके बाद टूरिस्ट बस से झांसी से निकले मंगलवार की शाम 8 बजे खजुराहो पहुंचेबुधवार सुबह भ्रमण करने के बाद दल सदस्य बनारस जाने के लिए दोपहर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। विस्तारा एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही वह बनारस जाने के लिए विस्तारा एयरलाइंस फ्लाइट की ओर बढ़े, तभी विस्तारा एयरलाइंस के दिल्ली स्थित कार्यालय से इटालियन दल को रोकने के निर्देश दिए गए। इस दल की भारत में प्रवेश करते समय एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग नहीं की गई थी। इस कारण से कोरोना वायरस की जांच के लिए मैसेज आते ही सभी 9 पर्यटकों और उनके एस्कॉर्ट को फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही रोक लिया गया। सूचना मिलते ही राजनगर एसडीएम स्वप्निल बानखेड़े प्रशासनिक अमला के साथएयरपोर्ट पहुंच गए। पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सीलोन स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डा. आलोक चतुर्वेदी ने एयरपोर्ट में ही पहुंचकर सभी पर्यटकों के स्वास्थ्य का चैकअप किया। चैकअप करने वाले डॉचतुर्वेदी ने बताया कि जांच के दौरान इन १ सदस्यों की स्थिति बिलकुल नार्मल है। किसी को कोई बीमारी नहीं है। यहां पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण एंबुलेंस से छतरपुर भेज दिया है।
खजुराहो एयरपोर्ट में बनाया गया हेल्थ चैकअप सेंटर
एयरपोर्ट अथॉर्टी के सहायक निदेशक प्रदीप कुमार वेज ने बताया कि एयरपोर्ट पर हर आने जाने वाले पर्यटकों का शासन के निर्देश पर डॉक्टरों द्वारा चैकअप किया जाएगा। चैकअप कराने के बाद ही पर्यटक यहां से आ जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट में अलर्ट हेल्थ चैकअप सेंटर बनाया गया है, यहां डॉ. आलोक चतुर्वेदी और स्वास्थ्य अमला तैनात रहेगा।
जिला अस्पताल की चार सदस्यीय टीम ने की जांच खजुराहो एयरपोर्ट से यह नौ सदस्यीय इटालियन टीम जांच के जिला अस्पताल पहुंची। नौगांव के टीबी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड स्थापित होने के कारण यहां के ड्यूटी डॉ. अंकुर खरे ने प्राथमिक जांच के बाद इन सभी को वहां के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान एडएम प्रेस सिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉ. आरएस त्रिपाठी और सीएमएचओ डॉ. विजय पथौरिया सहित जिला अस्पताल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इसके बाद सीएमएचओ और सिविल सर्जन ने जिला अस्पताल की चार सदस्यीय टीम गठित कर नौगांव भेजी। इस टीम में पैथालॉली विशेषज्ञ डॉ. एनके बरसाना, मेडिसन विशेषज्ञ डॉ. एमके गुप्ता, मेट्रन सेवा गोप सहित चार लोग हैं। यह टीम वहां पहुंचकर इन सभी मरीजों की जांच कर रही है।
बंद कमरे में की पर्यटकों की डॉक्टरों ने जांच सिविल सर्जन डॉ आरएस त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही इटालियन पर्यटक ओटी पहुंचे। उन सभी को वार्ड के एक कमरे में ले जाकर प्राथमिक जांच की गई। इसके बाद सभी को नौगांव में स्थापित किए गए वार्ड में जांच के लिए भेज दिया गया। इनकी जांच के लिए जिला अस्पताल के पैथालॉली विशेषज्ञ डॉ एनके बरसाना, मेडीशिन विशेषज्ञ डॉ एमके गुप्ता, मेट्रन सेवा गोप और एक लैब टेक्नीशियन को नौगांव भेजा है। इस टीम को जांच के सभी उपकरण दिए गए हैं।